Shankaracharya swami avimukteshwaranand padyatra | शंकराचार्य जी के पदयात्रा को हजारों लोगों ने गंगा पूजन,आरती कर दिया समर्थन

Photo of author

By NAQI HAIDER ( DANISH )

Shankaracharya swami avimukteshwaranand padyatra हजारों लोगों ने गंगा पूजन,आरती कर दिया समर्थन

Shankaracharya swami avimukteshwaranand padyatra शंकराचार्य पद यात्रा

वाराणसी । गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने व गोकशी बन्द करवाने हेतु वृंदावन से दिल्ली तक पंद्रह दिवसीय नंगे पांव पदयात्रा कर रहे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु Shankaracharya swami avimukteshwaranand सरस्वती जी महाराज को आज असि घाट पर हजारों लोगों ने शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय के नेतृत्व में गंगा पूजन,आरती व हनुमान चालीसा का पाठ कर पदयात्रा के तृतीय दिवस को अपना आत्मीय समर्थन प्रदान किया।उपस्थित लोगों के हाथों में एक पोस्टर था जिसपर गौ माता की जय लिखा था व शंकराचार्य जी सहित गौ माता का तस्वीर अंकित था।

read more

आरती स्थल पर आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए Shankaracharya swami avimukteshwaranand जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने कहा कि गोविंद भी गौ माता के रक्षा हेतु हर युग मे अवतार लेते हैं।गौ माता के अंदर 33 कोटि देवी देवता व समस्त तीर्थ विराजते हैं।गौ माता के दर्शन से 33 कोटि देवी देवता के दर्शन पूजन का फल प्राप्त होता है।ऐसी देशी रामा गौ माता के रक्षार्थ ही ज्योतिष्पीठाधीश्वर Shankaracharya swami avimukteshwaranand सरस्वती जी महाराज सुख,नींद,चैन त्यागकर नंगे पांव कंकड़,पत्थर व कांटो पर चल रहे हैं और सौ करोड़ सनातनधर्मीयों के सर्वोच्च प्रतिनिधि के रूप में सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गोकशी बंद कराने की माग सरकार से कर रहे हैं।सरकार को पूज्यपाद महाराजश्री के माग को स्वीकार कर सदा सदा के लिए सनातनियों के हृदय में अपना आदरणीय स्थान बना लेना चाहिए।

धर्मसभा की अध्यक्षता करते हुए पं बलराम मिश्रा ने कहा कि जिस राष्ट्र में गौरक्त गिरता है उस राष्ट्र में सदैव अकाल व दुर्भिक्ष पड़ता है।गौमाता व गौवंश का का हमारे जीवन में बहुत अधिक उपयोगिता है।  इसलिए गौ माता का संरक्षण व संवर्धन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

read more

धर्मसभा का संचालन त्रिशूलधारी राकेश पाण्डेय ने किया और आगन्तुकों को डॉ साकेत शुक्ला ने आभार ज्ञापित किया।

गंगा पूजन,आरती व धर्मसभा में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-सदानंद तिवारी,अजित मिश्रा,श्रवण मिश्रा, नारायण उपाध्याय,यश चतुर्वेदी सहित हजारों लोग सम्मलित थे।

read more

Leave a Comment